July 27, 2024

नत्थू कुशवाह पर 25 हजार इनाम प्रकरण में हाई कोर्ट ने किया जबाव तलब

झांसी। शिव परिवार लोक कल्याण संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष नत्थू कुशवाह पर झांसी पुलिस द्वारा कई मामलों में फरार होने पर किए गए 25 हजार रुपए इनाम घोषित पर हाई कोर्ट ने सरकार से किया जबाव तलब। पिछले कई दिनों से गायब चल रहे शिव परिवार लोक कल्याण संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष नत्थू कुशवाह ने आज फेस बुक पर लाइव आकर खुद को बेकसूर बताते हुए अपना बयान जारी करते हुए बताया की मेरे ऊपर षड्यंत्र के तहत दर्ज किए गए कई मुकदमों ओर 25 हजार रुपए इनाम घोषित करने पर बताया की वह पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट में उन्होंने एक रिट दायर की थी। जिसे स्वीकार करते हुए गत दिवस हाई कोर्ट ने सरकार से लगातार मुकदमे दर्ज करने ओर 25 हजार रुपए इनाम घोषित करने पर जबाव तलब किया है, जिसने शासकीय अधिवक्ता ने चार सप्ताह का समय मांगा है। नत्थू ने बताया की वह पूरी तरह निर्दोष है और उन पर षड्यंत्र के तहत मुकदमा लिखे है उन्हे विश्वास है की उच्च न्यायालय उन्हे न्याय दिलाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें