July 26, 2024

लोकतंत्र के महापर्व पर दिव्यांगों को जागरूक किया डा. मुस्तरिया द्वारा

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी झांसी द्वारा चलाए जा रहे शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता अभियान के तहत – दिव्यांग को भी जागरूक करने का संकल्प पिछले कई दिनों से प्रवक्ता डॉ. अशोक मुस्तरिया द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए कल 20 फरवरी को संपूर्ण जनपद झांसी में होने वाले तृतीय चरण के मतदान में शत – प्रतिशत मतदान हेतु दिव्यांगों को जागरूक करके देश के नवनिर्माण में अपना सहयोग देने हेतु मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत् आज डॉ. अशोक मुस्तरिया ने अपने दिव्यांग साथियों को बताया कि मतदान करना हमारे मौलिक अधिकारों में से एक है । लोकतंत्र तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक कि मतदाता अपना चुनाव बुद्धिमत्ता से न करें । इसलिए लोकतंत्र की वास्तविक रक्षा के लिए शिक्षा जरूरी है। साथ ही मतदान शपथ दिलाकर उनको जागरूक किया। इस मतदान शपथ ग्रहण में मुख्य रूप से महेश कुमार सुनीता रामवती शारदा पूजा आदि अस्थि दिव्यांग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें