July 27, 2024

अराजकता के खिलाफ भाजपा के दोनो विधायक नवाबाद में धरने पर बैठे

झांसी। अराजकता और गुंडई का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा के बबीना और गरोठ विधायक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नवाबाद थाना मे धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है मोठ में सपाइयों द्वारा जो गुंडई की गई उसकी एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही होनी चाइए।झांसी के मोठ थाना क्षेत्र में गत दिवस समाजवादी पार्टी और भाजपा पार्टी के समर्थकों में हुई मारपीट की घटना के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। इसी क्रम में शनिवार की सुबह गरोठ समथर क्षेत्र के भाजपा के विधायक जवाहर लाल राजपूत के साथ बबीना सीट से भाजपा विधायक राजीव सिंह नवाबाद थाना मे धरने पर बैठ गए और रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए मतदाताओं की बबीना और गरोठा विधान सभा में सुरक्षा की मांग की है। बबीना सीट से भाजपा विधायक राजीव सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव ए जो अराजकता का माहौल बनाए हुए है जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और इसी को लेकर शुक्रवार को इन्होंने मोठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी यह निंदनीय है जब तब एफ आई आर दर्ज नही होगी तब तक धरने नही हटेंगे सूचना मिलते ही एसएसपी शिवहरि मीणा थाने पहुंच गए ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें