July 27, 2024

खत्री समाज सभा द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस सभा के अध्यक्ष विजय खन्ना की अध्यक्षता में सीपरी बाजार में सभा आयोजित हुई

झांसी। खत्री सभा झाँसी द्वारा आज मतदाता जागरूकता दिवस सभा के अध्यक्ष विजय खन्ना की अध्यक्षता में पंजाबी सभा भवन,सीपरी बाजार पर आयोजित कर सभी समाज जन को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी गयी । उक्त अवसर पर सभा के अध्यक्ष द्वारा समाज से अनुरोध किया गया कि सभी सदस्य जलपान के पहले मतदान करे दोपहर बाद ऐसे 10 मतदाता को चिन्हित कर मतदान कराने का संकल्प ले क्योंकि दोपहर बाद ऐसा मतदाता रह जाता है जिसके विचार से एक मत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा । उनके द्वारा झॉसी में पूर्व में हुये चुनाव की याद दिलाते हुये बताया गया कि एक प्रत्याशी की केव 60 मतो से विजयी मिली थी । यदि उन 60 मतो में से 4 मत यदि पराजित प्रत्याशी को मिल जाते तो एक मत से वह विजयी होता । इसलिये आप सभी अपने मत का महत्व समझे और सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करे क्योंकि आपके मत से ही प्रदेश का भविष्य बनता है । अध्यक्ष द्वारा ऐसे मतदाताओं को आगाह किया जिनके द्वारा अपने मत का प्रयोग नहीं किया जाता है उनके द्वारा सरकार के लिये किसी प्रकार का व्यक्तव्य देना सही नहीं है । सभा में कार्यकारिणी सदस्य बी०के०बट्टा, सूरज मलिक, नूतन खन्ना, राजीव खत्री, किरन बत्रा, माला मेहरोत्रा, सतीश खत्री, प्रकाश चन्द्र राजवधा, दीपक अरोरा, मुकेश सहगल, श्याम कौशल, आशिष बट्टा के अतिरिक्त समाज के अन्य लोग भी सम्मिलित हुये । सभा का संचालन महामंत्री नीरज मेहरोत्रा द्वारा किया गया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें