July 27, 2024

जनसभा में नही दिखे भाजपा के कई रूठे हुए चेहरेमंच से उमा ने कहा बुंदेलखंड की 19 सीटें जीतेंगे तभी मेरी जीत होगी

झांसी। विधान सभा चुनाव के मतदान का समय नजदीक आते ही चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा। जनसभाओं ओर बैठकों के माध्यम से वोटरों से अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने का आग्रह किया जा रहा है। इसी क्रम के शुक्रवार को रक्सा में आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंची जन सभा की मुख्यातिथि पूर्व सांसद उमा भारती ने मंच से पार्टी के कई रूठे हुए सक्रिय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास करते हुए बुंदेलखंड की 19 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाने की अपील की। वही इस जन सभा में लोधी समाज में व जनता के बीच अपनी सक्रियता रखने वाले कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित नहीं हुए। शुक्रवार को बबीना विधान सभा क्षेत्र के रक्सा एक विवाह घर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने जनता से अपील करते हुए कहा की चुनावी बेला आई और जनता को फिर मोका मिला है दोबारा भाजपा सरकार बनाने का उन्होंने कहा आजादी के 70 साल बाद एक बार मौका मिला तब मोदी प्रधान मंत्री बने और एक हजार साल की गुलामी को खत्म कर दिया। साथ ही देश प्रदेश और बुंदेलखंड में विकास की बहार आई। वही उन्होंने सरकार की योजना परियोजनाओं को गिनाते हुए की बुंदेलखंड में सबसे पहले सरकार बनते ही पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए केन वेतवा लिंक परियोजना को शुरू करने का प्रयास किया। लेकिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य चल रहे बंटवारे को लेकर केन वेतवा लिंक परियोजना शुरू होने में देर हुई। वही उन्होंने कहा केंद्र ओर प्रदेश सरकार ने हर घर जल हर घर नल की व्यवस्था कराई। डिफेंस कोरिडोर,कई परियोजनाएं बुन्देखंड को दी। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की केंद्र सरकार की आधार शिला है। इसलिए उत्तर प्रदेश में भारी मतों से भाजपा सरकार को विजय बनाकर उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाए। वहीं उन्होंने कहा की में बुंदेलखंड की बेटी हूं, बुंदेलखंड मेरी जन्मभूमि है ओर बुंदेलखंड की जनता भाजपा को पूरी की पूरी 19 सीटें जिताएगी यही मेरा सम्मान होगा। वही उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया के सपने में भगवान दिखने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा की एक बार में सो रही थी तब मुझे सपना आया और उसने फिल्म शोले वाला डायलॉग दिखा जिसमे एक मां बोलती है सो जा बेटा नहीं तो गब्बर आ जायेगा। उन्होंने कहा इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता सक्रिय हो जाए और जल्दी जल्दी उठ कर भाजपा को वोट करे अन्यथा समाजवादी पार्टी की सरकार आ जाएगी और वही गुंडागर्दी, लूट अपहरण, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसलिए भाजपा की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाए। वही उन्होंने रूठे हुए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कहा की टिकट मांगना और चुनाव लडना कोई पाप नहीं। लेकिन न मिले और दूसरे साथी को मिल जाए तो सब को मिलकर उसका सहयोग करना चाइए। उन्होंने केपी राजपूत का उदाहरण देते हुए कहा टिकट नहीं मिला ओर उसने कहा दीदी मुझे तो भाजपा की सेवा करना है और वह प्रत्याशी के लिए तन मन से लग गया। ओर उमा ने रूठे हुए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से इसी प्रकार से लग कर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा उन रूठे हुए को भी एक मंच पर आकर भाजपा को जीत दिलाने चाइए। उन्होंने कहा लोग भाजपा में बीघटन पैदा करने के लिए जाति बाद की राजनीति करेंगे लेकिन किसी के बहकावे में जनता न आए देश हित राष्ट्र हित में भाजपा को वोट करे। उन्होंने कहा दुश्मन देश की सीमा के बाहर ही नहीं देश की सीमा में भी है। इसलिए बहकावे में न आए भाजपा को वोट कर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाए। इस दौरान मंच पर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा, सांसद अनुराग शर्मा, सुबोध गुवरेले, केपी राजपूत, बबीना विधान सभा प्रत्याशी राजीव सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन रक्सा के भाजपा पार्टी के प्रदान राजेंद्र राजपूत और उनके गुट के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित नहीं दिखे। राजेंद्र राजपूत घर पर है बस थोड़ी देर में आ रहे यही कहते रहे फोन पर। राजेंद्र राजपूत रक्सा क्षेत्र के लोधी वोट में एक अच्छी पकड़ रखते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें