July 27, 2024

झांसी। पहली पत्नी से तलाक होने के बाद अपने सुख मय जीवन के लिए जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए दूसरा विवाह करने के लिए जैसे ही वह बारात ले जाने की तैयारी करने लगा तभी उसे क्या पता था की कानून का आदेश उसकी बारात के आड़े आ जायेगा ओर उसे रात भर हवालात में गुजारनी पड़ेगी। पहली पत्नी की सूचना पर पुलिस ने उसे बारात ले जाने से पहले की पकड़ लिया और थाने ले आई। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। मामला झांसी जनपद के थाना सीपरी बाजार का है। सीपरी बाजार थानांतर्गत पाल कॉलोनी में रहने वाला बृजेंद्र का अपनी पहली पत्नी ग्राम पाली निवासी से न्यायालय से तलाक हो चुका था। लेकिन न्यायालय ने एक आदेश देते हुए कहा था की बृजेंद्र अपनी उक्त महिला को तीन लाख रुपया हर्जा खर्चा तीन हजार रुपया प्रतिमाह के हिसाब से देगा। कई महीने बीत जाने के बावजूद बृजेंद्र ने उक्त महिला को न्यायालय के आदेशानुसार आधा पैसा नहीं दिया और दूसरी महिला से बृजेंद्र की शादी का रिश्ता तय हो गया। बृजेंद्र गत रोज खुशी खुशी अपनी बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था। तभी इसकी भनक लगते ही उक्त महिला थाना सीपरी बाजार पहुंची ओर न्यायालय के आदेशानुसार उसे भरण पोषण की राशि पूरी न देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस महिला की शिकायत पर बुधवार की रात जब बृजेंद्र के यहां पहुंची तो देखा वह मंडप में बैठा हुआ था तेल चढ़ाने रस्म अदायगी हो रही थी। पुलिस उक्त महिला की शिकायत पर बृजेंद्र को थाने ले आई। गुरुवार को बृजेंद्र द्वारा महिला के रुपए अदा करने के बाद पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया जहां से देर शाम जमानत मिलते ही बृजेंद्र दुल्हा राजा बनकर तत्काल चिरगांव अपनी बारात लेकर रवाना हुआ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा