July 27, 2024

झांसी। बाल्मिक समाज की बैठक में सर्व समाज का निर्णय ले कर महापंचायत का गठन किया गया। सामाजिक एकता हित के लिए महर्षि बालमिक मंदिर तालपुरा में गठन किया गया। महांचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष लाखन पहलवान ने मंदिर परिसर में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की इस महापंचायत का गठन सामाजिक एकता के हित के लिए किया गया है। सरकार द्वारा आउट सोर्स सफाई कर्मचारियों की भर्ती का विरोध करते है। इसके लिए आगे की रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ी जाएगी। समाज को उच्च शिक्षा से अग्रसरित कराया जायेगा। समाज में व्याप्त कुरुतियो को समाप्त किया जाएगा। देहात क्षेत्र में हो रहे भेदभाव का विरोध करते हुए समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम करेंगे। महापंचायत गठन करने का उद्देश्य समाज को आगे बढ़ाना समाज के लोगों को सम्मान दिलाना है। समाज को राजनेतिक धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी दिलाना, सफाई कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिलाना, आरक्षण के तहत व्यापार में भागीदारी दिलाना। सफाई कर्मियों को कार्य में परिवर्तन कराना जिससे वह अपने परिजनों को भी समय दे सके। कोरो ना काल में कार्य करने के दौरान मृत हुए सफाई कर्मियों को शहीद का दर्जा व मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान संजय बाल्मीक पार्षद, प्रेम वाल्मिक, अशोक चौधरी, मुन्ना लाल नेता, अनूप करोसिया, राहुल माल्या, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें