Home उत्तर प्रदेश दरोगा बनकर दो बच्चों की मां को फसाया प्रेम जाल में, शादी...

दरोगा बनकर दो बच्चों की मां को फसाया प्रेम जाल में, शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर लुटता रहा आबरू, फिर आया टीना लॉज का नाम

30
0

झांसी। आधुनिकता के दौर में लोगों ने अपनी निजी जिंदगी लगभग लगभग शोशल मीडिया तक सीमित कर दी। शोशल मीडिया पर फोटो शेयर और लाइक के चक्कर में एक वर्दी धारी दरोगा की फोटो देख अपना तन मन सब कुछ लुटा चुकी युवती को बाद में पता चला की वह दरोगा नही बल्कि फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर फोटो शोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करता था। इसकी शिकायत करने जब युवती थाना जा रही थी तो उसे फर्जी दरोगा ने कमरे में बंधक बना लिया और लगातार उसकी आबरू से खेलता रहा। किसी प्रकार उसके चंगुल से छूट कर आई युवती ने पुलिस को अपनी दास्तां बताई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तयारी कर ली है। वही युवती ने एक वीडियो भी पुलिस को दिया है, युवक ने बताया यह वीडियो बस स्टेंड स्थित चर्चित लॉज टीना के कमरे का बना हुआ है। आखिर पुलिस इस लॉज पर कार्यवाही कयो नही करती। ऐसी घटनाएं इस लॉज में लगातार होती है। जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह झांसी में पूर्व मंत्री के यहां कार्य करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात फेस बुक के माध्यम से नवाबाद थाना क्षेत्र के बीबीसी स्कूल के पास तथा हाल निवासी शहर कोतवाली के बड़ागांव बाहर गोपाल की बगिया निवासी अशोक अहिरवार नाम के युवक से हुई। वह युवक शोशल मीडिया पर दरोगा की वर्दी में फोटो अपलोड करता था और पूछताछ करने पर उसने खुद को झांसी के प्रेमनगर थाना का दरोगा बताया था। इस बीच दोनो की गहरी दोस्ती हो गई। युवती ने बताया की इस फर्जी दरोगा ने उसे शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फसा लिया और उसकी आबरू से खेलता रहा। जब उसे इस फर्जी बाड़े की जानकारी हुई तो वह थाना शिकायत करने जा रही थी तो फर्जी दरोगा युवक ने उसे कमरे में दो साल तक बंधक बनाकर उसकी आबरू से खेलता रहा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर जांच की तो मामला सही पाया गया। कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने ओर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देनी शुरू कर दी है। वही युवक का आरोप है, की उसकी मुलाकात युवती से बस स्टेंड स्थित चर्चित होटल टीना लॉज में हुई थी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की वीडियो उसी होटल के कमरे की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here