झांसी
। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के आखिरी सोमवार को राष्ट्रभक्त संगठन के नेतृत्व में विशाल जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 4 अगस्त दिन सोमवार को निकलेगी समरसता जिला अभिषेक यात्रा व कावड़ यात्रा अंचल अरजारिया
आज आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच अंचल अड़ाजरिया ने दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 4 अगस्त को विधर्मियों के चंगुल से मुक्त कराए गए झांसी के दो ऐतिहासिक मंदिरों को जोड़ने वाली यात्रा मडिया महादेव मंदिर से प्रारंभ हो गोविंद चौराहा मरकाजी मस्जिद सैयर गेट से ओरछा गेट जाने वाले रास्ते से होकर रतन का बाग कसाई मंडी पहुंचकर शिवालय पर जलाभिषेक कर समाप्त होगी। जिसमें सैकड़ो की संख्या महिला व पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित होंगे इसी क्रम में ओरछा से चलकर कावड़ यात्रा दिनांक 4 अगस्त को सैयर पहाड़ बिजौली से होकर राजगढ़ स्थित शिवालय पर समाप्त होगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में कांवरिया राजगढ़ स्थित सवाल है मंदिर पर सुबह 11:00 बजे तक पहुंच कर जला अभिषेक करेंगे। पश्चात भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा पत्रकार वार्ता में अर्पित शर्मा रविंद्र पाल वीरेंद्र भदोरिया दीपक वर्मा छोटू कुशवाहाआदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


