Home उत्तर प्रदेश डॉ० संदीप ने बड़े भाई के रूप में उपहार देकर नाजमा को...

डॉ० संदीप ने बड़े भाई के रूप में उपहार देकर नाजमा को दी नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की शुभकामनायें

27
0

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में अली गोल खिड़की बाहर सलीम बाग निवासी नाजरा शेख को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया। नाजमा के पिता इब्राहिम शेख मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं नाजरा शेख को संघर्ष सेवा समिति परिवार की सदस्य शबाना द्वारा कार्यालय का पता चला जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ पहुंचकर डॉक्टर संदीप के समक्ष अपनी बात रखी। डॉक्टर संदीप ने नाजरा के विवाह में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया विवाह के पूर्व वे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचीं। जहां डॉ० संदीप ने नाजमा को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किए एवं आजीवन सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा किसी कन्या के विवाह में सहयोग करना पुण्य कर्म है हमें स्वयं को खुशनसीब समझना चाहिए कि हमें इस तरह के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा नाजरा जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं। मैं जनपद की जनता से भी अनुरोध करता हूं यदि आप किसी पीड़ित और असहाय की सहायता करने का जज्बा रखते हैं तो हमारे साथ जुड़कर लोगों के आंसू पोंछने के लिए आगे आयें। इस अवसर पर हेमलता, परी, सुमन वर्मा, मीना मसीह, नैंसी , वरुण, आशीष, बसंत, गेड़ा, नवीन गुप्ता, सतीश राय, मनीष शर्मा, अभिषेक दुबेदी, अजय कुमार, हसन हंसारी, राजकुमार गुप्ता, मुकीम खान, सुरेंद्र खजुरिया, अनुज अग्रवाल, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, सुशांत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, दीक्षा साहू, नैंसी नामदेव, सूरज प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here