Home उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद फूलन देवी गलत ढंग से टिप्पणी करने पर एकलव्य सेना...

पूर्व सांसद फूलन देवी गलत ढंग से टिप्पणी करने पर एकलव्य सेना ने राजपाल को भेजा ज्ञापन

24
0

झांसी। आज मंगलवार 30 जुलाई 30 जुलाई 2024 को एकलव्य सेना झांसी के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महा महिमा राजपाल को एक ज्ञापन भेज कर पूर्व सांसद फूलन देवी के जीवन पर की गई घिनौनी टिप्पणी करने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा। आज 30 जुलाई मंगलवार को अखिल भारतीय कश्यप महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश महा सचिव श्रीमती मीरा रायकवार व एकलव्य सेना झांसी महिला जिला अध्यक्ष कुमारी नीतू रायकवार के नेतृत्व में एकलव्य सेवा के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी ने आज जिला अधिकारी कार्यालय में नारेबाजी के साथ पहुंचकर अपने स्वर्गीय नेता और पूर्व सांसद बहन फूलन देवी के ऊपर की गई घिनौनी टिप्पणी पर का विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी झांसी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है ज्ञापन में मांग की गई की आजादी के 76 वर्षों बाद भी देश में मानववादी समानशाही और जातिवादी मां सत्ता के लोग के जहां से नहीं जा रही है जातिवादी मानसिकता के, हमीरपुर निवासी जो की एक सरफरा है। ज्ञापन में बताया गया है कि विश्व की चौथी आयरन लेडी वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद पर ओछी मानसिकता का जो बयान दिया है। रायकवारवनिषाद समाज के लोगों को चैन से नहीं जीने देंगे फूलन देवी के प्रति के जीवन पर जो टिप्पणी की गई है उसे टिप्पणी का रायकवार, निषाद, मछुआरा समाज व दलित पिछड़ा वर्ग के मन समाज को ठोस पहुंची है और इस इस समाज के मान सम्मान के खिलाफ है ज्ञापन में बताया गया है कि आगर जिला प्रशासन और शासन उक्त अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है तो, निषाद समाज रायकवार समाज, दलित, पिछड़ा वर्ग, मछुआरा समाज सड़कों पर निकालकर अपना जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे और हमारी एक छात्र नेता स्वर्गीय पूर्व सांसद बहन फूलन देवी के मान सम्मान लड़ाई लड़ी जाएगी और लड़ने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन में बताया गया है कि देश और प्रदेश में विघटनकारी शरारती तत्वों पर और ओछी मानसिकता के लोगों को के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग ज्ञापन के माध्यम से महामारी राजपाल से की गई है ज्ञापन के दौरान सब श्री कैलाश नारायण रायकवार, डॉक्टर सुभाष रायकवार, संतोष प्रकाश रायकवार, मंगेश रायकवार, मुरारी रायकवार, विजय बाथम, श्रीमती सरोज दुबे, श्रीमती सुनीता निरंजन, बी,आर, निषाद पत्रकार बट्टा गुरु महाकाल भक्त, राजकुमार ध्वनि, मनीष रायकवार, योगीराज हरिश्चंद्र रायकवार भक्त जी मुरारी नगर शिवपुरी रोड झांसी, शिव रायकवार, सीताराम रायकवर, भागीरथ रायकवार , जगदीश कश्यप, एम , एल रायकवार, कौशल किशोर रायकवार बड़ी संख्या में लोगों शामिल रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here