झांसी। गत रोज प्लास्टिक कारोबारी की हत्या कर नकदी लूट कर भागने वाले आरोपी नोकर को आज कोतवाली पुलिस ने घटना के चौबीस घंटे अंदर गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए कारोबारी से लूटे गए 47 हजार की नकदी बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के तलैया मुहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले मुजफ्फर नगर के शाहपुर निवासी आबिद झांसी के बड़ा बाजार में प्लास्टिक कॉस्मेटिक का कारोबार करता था। इसके साथ इसका नौकर मुजफ्फर नगर निवासी वसीम भी इसी के साथ रहता था। सोमवार की तड़के आविद की अधजली लाश कमरे में मिली थी और उसका नौकर वसीम गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज पुलिस ने तमाम साक्ष्य के आधार पर आविद के नोकर वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने आविद की हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि आविद ने उसे चार पांच महीने से तनख्वाह नही दी थी और उसे आए मारपीट प्रताड़ित करता था। मोहर्रम के पर्व पर भी उसे घर जाने की इजाजत न देकर आविद खुद अपने घर चला गया था। इससे वह काफी अक्रोषित था। वसीम ने बताया कि घटना वाली रात भी आविद ने रुपए मांगने पर उसकी मारपीट कर दी थी। जिससे आवेश में आकर उसने आविद के सर पर पाइप से हमला कर घायल कर दिया था। बाद में अपने ही कपड़े आविद के ऊपर डालकर आग लगा दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वसीम आविद के 49 हजार रुपए लेकर भाग गया था। पुलिस ने वसीम से लूटे गए रूपयो में से 47 हजार की नकदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






