Home उत्तर प्रदेश छोड़ दो तुम बुरी आदत, हर्श में तुम्हें मुस्तफा कमली में छिपाएगें...

छोड़ दो तुम बुरी आदत, हर्श में तुम्हें मुस्तफा कमली में छिपाएगें : हाजी वहीद

23
0

झांसी। लिटिल लाइफ पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति द्वारा पुलिया नंबर 9 स्थित हजरत करामत अली सिंगल शाह रह0 की दरगाह में कुरआन खानी व सूफिया मुशायरा लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के शायरों ने सूफीया अंदाज मे कलाम पेश किये । दरगाह में नन्हें मुन्ने बच्चों ने हजरत बाबा की शान मे नात पड़कर महफिल में शमा बांधा। निजामत हाजी वहीद ने की। हजरत करामत अली सिंगल शाह रह0 बाबा का चार दिवसीय उर्स 9 जून शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रहा है उससे पूर्व लिटिल लाइट पब्लिक स्कूल के संचालक मोहम्मद नहीद द्वारा सूफिया ए महफिल व कुरान खानी का एहतमाम किया गया इस दौरान अल्लाह से दुआ की गई कि हर वर्ष हिंदू मुस्लिम प्रेम पूर्वक एकता से बाबा साहब के उर्स को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं उनके प्रेम को अल्लाह हमेशा कायम रखें। इस दौरान जनपद के शायर शकील कुरेशी, रहबर इकराम, फारुख कैफी, नियाज महोबी ने सूफी अंदाज़ में मुशायरे में कलाम पेश किए इस दौरान कारी सलीम ने कहा कि अल्लाह के वलियों को अल्लाह ने वो ताकत अदा की है जिनके हक में वह दुआ करते हैं उनका बेड़ा पार हो जाता है, हाजी वहीद ने कहा कि छोड़ दो तुम बुरी आदत, हर्श में तुम्हे मुस्तफा कमली मे छिपाएंगे उन्होंने कहा अल्लाह के वली की दरगाह में हर वर्ग समुदाय की दिली मुराद पूरी होती है । इस अवसर पर मोहम्मद नहीद, बशारत अली, इकराम उल्लाह, अजीज फातिमा, मोहम्मद अली, रईस, जुबेर खान, सलामत मास्टर, कादर भाई, पीरु मंसूरी, रहीम ड्राइवर , चेना भाई , नूरेन, हसनैन, आरिफ खान सहित अकीदत मन मौजूद रहे संचालन हाजी वहीद ने किया

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here