
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद के कर्मठ लगनशील समाजसेवी संदीप सरावगी की 501 बहनों की विदाई होगी रानी विक्टोरिया और सरदार बल्लभ भाई पटेल की गाड़ियों से।गुरुवार को जर्मन से झांसी संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय पहुंचे कश्यप मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड आनंद कश्यप ने संघर्ष सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप सरावगी द्वारा किए जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा की संदीप द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की देश ही नहीं विदेश में भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा अभी हाल ही में संदीप सरावगी 501 गरीब बहनों की शादियां करा रहे है। इसमें सभी को सहयोग करना चाइए। उन्होंने कहा की इस विवाह समारोह में देश के कई बड़े बड़े धर्मगुरु भी आ रहे है। इस में उन्होंने अपनी ओर से दो दिन के लिए पांच गाड़िया जैसे रानी विक्टोरिया की, सरदार बल्लभ भाई पटेल की, पुर्तगाली गवर्नर की गाड़ी, ओल्ड्स मोबाइल 1947, शेर बेल फ्लीट दी देंगे। जिसमे धर्मगुरु का आगमन होगा और बेटियों की विदाई भी इसी गाड़ियों में होगी। इस दौरान प्रमेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






