Home उत्तर प्रदेश वेजुवानो को मारकर कब्जा धारी क्षेत्रवासियो में फैला रहे दहशत

वेजुवानो को मारकर कब्जा धारी क्षेत्रवासियो में फैला रहे दहशत

24
0


झांसी। करोड़ों की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। वर्षों से खामोश क्षेत्रवासियों की आवाज अब बेजुवानों की मौत और उन पर हो रहे अत्याचार पर चीख चीख कर कार्यवाही की मांग कर रहे है।
झोकन बाग स्थित न्यू टोरिया के पास रहने वाले समाज सेवी श्यामल पंडित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है की वर्षो से खंडहर पड़ी सरकार की करोड़ो की जमीन पर दबंग भू माफियाओं की गहरी नजर है, पिछले कई दिनों से लगातार वह अवैध कब्जा कर रहे। बंदूकों का प्रतिदिन प्रदर्शन करते है इसलिए क्षेत्र वासी मौन रहते है। लेकिन देर रात दर्जनों इन अराजक तत्वों का असलाह प्रदर्शन देख क्षेत्र के बेजुवान कुत्ते इन पर भोंकते थे। जिस पर इस माफियाओं ने कई बेजुवानो गोली मार कर हत्या कर तथा कई बेजुबानों को रस्सी से हाथ पैर बांध कर धारदार हथियारों से बार कर घायल कर दिया जिससे क्षेत्र में दहशत भी बनी रहे ओर कोई इनके खिलाफ आवाज न उठाए और यह लोग लगातार टोरिया को तोड़कर अवैध कब्जे करते रहे। श्यामल पंडित ने शिकायती पत्र के माध्यम। से बताया की यह माफिया लोग शिकायत करने पर मेरी हत्या भी करवा सकते है इसलिए इनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here