Home Uncategorized जिये मुहिंजी सिंध ने दाल पकवान राहगीरों को वितरित कर के अपना...

जिये मुहिंजी सिंध ने दाल पकवान राहगीरों को वितरित कर के अपना स्थापना दिवस मनाया

29
0

झांसी। आज अक्षय तृतीया के दिन सिंधी संस्था जिये मुहिंजी सिंध का 6ठा स्थापना दिवस अध्यक्ष कंचन आहूजा जी की अध्यक्षता में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!जिनमे विश्व सिंधी सेवा संगम झाँसी के जिला अध्यक्ष दीपक हिरवानी का अपनी टीम व इंटरनैशनल सिंधी संस्था संगठन झाँसी का विशेष सहयोग रहा। इस सुंदर अवसर पर विशिष्ट अथिति के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा ने झूलेलाल साईं जी की तस्वीर पर* *माल्यार्पण किया व हमारे सिंधी समाज को बहुत बहुत बधाई दी।साथ ही हमारी समाज सेवी माता अनुराधा शर्मा की बड़ी बहू रानी अदिति शर्मा ने अपनी गरिमामयी* *उपस्थिति देकर झुलेलाल साईं की तस्वीर के आगे दीप प्रजवलित करके प्रसाद वितरण की सेवा करी।* संस्था की सचिव भावना सहजवानी ने बताया कि हर वर्ष हम लोग छबील करते है पर आज स्थापना दिवस के मौके पर हम सब ने अपनी सिन्धी लजीज डिश दाल पकवान को प्रशाद के रूप में राहगीरों को वितरित किया व खुद भी ग्रहण करके पुण्य के भागीदार बने। सह सचिव ईशा जी ने बताया कि हमलोगों के लिए ये दिन बहुत महत्पूर्ण है हमसब ने आज झुलेलाल साई के आगे पल्व पहन कर पूरे विश्व की मंगल कामना करी व हम सब मे भाई चारा बना रहे।इस सुंदर अवसर पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हसानी जी सीपरी के अध्यक्ष मनोहर लाल जी दिनेश कोडवानी भाई गिरीश प्रेमानी भाई, जगदीश सुंदरानी,कमल हिरवानी, अमर करनानी, सुरेश मनकानी मनोज ख़यानी, गुरनानी भाटिया, दिनेश चांदनी जी बृजलाल हेमलानी योगेश हिरवानी जी, काले आनन्दानी , वसाथ ही हमारे व्यापार मंडल के गणमान्य पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष रामतीर्थ सिंघल , जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता , प्रदेश युवा अध्यक्ष जीतू सोनी, नगर अधयक मनोज रेजा ,अनूप सहगल जी, राघव वर्मा, महानगर अध्यक्ष ब्रजबिहारी सोनी, महामंत्री जय किशन , अशोक गुप्ता नगर महामंत्री अनुज , प्रखर प्रेमानी अग्रवाल,जिला चेयरपर्सन नीलाम खन्ना , जिला महामंत्री उषा सेन, विशिष्ट उपाध्यक्ष उदिता गुप्ता जी, प्रेरणा सहवानी, कनन सहवानी, सिमरत जिगसिया,सीमा प्रेमानी,हर्षा कोडवानी जी, पूजा आनन्दानी आदि बड़ी संख्या में सिंधी समाज व गणमान्य जन ने उपस्थित हो कर हमारा उत्साह वर्धन किया। अंत मे जिला अध्यक्ष दीपक हिरवानी व नगर अध्यक्ष वसुधा प्रेमानी ने सभी को बधाइयाँ देते हुए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here