Home उत्तर प्रदेश भारती संस्कृति एवं साहित्यशोध संस्थान शास्त्री की मासिक साहित्यिक काव्य संगोष्ठी का...

भारती संस्कृति एवं साहित्यशोध संस्थान शास्त्री की मासिक साहित्यिक काव्य संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन

32
0

झांसी। शास्त्री विश्व भारती संस्कृति एवं साहित्यशोध संस्थान शास्त्री भवन सीपरी बाज़ार में मासिक साहित्यिक काव्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमोद कुमार अग्रवाल, साहित्य भूषण, सेवानिवृत्त आई.ए.एस०द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मदन मानव (शायर) एवं विशिष्ट अतिथि बालाप्रसाद’बालकवि’, निहालचन्द्र शिवहरे, ब्रजलता मिश्रा, डॉ. सुरेश दुबे, सेनि पुरातत्व अधिकारी, रमा शुक्ला, सुखराम चतुर्वेदी फौजी’, प्रताप दुबे बुन्देली गौरव, हरिशंकर वाल्मीकि, हरिनारायण त्रिवेदी गृह मंत्रा लेशन- अधिकारी रहे। गोष्ठी ” का शुभारम्भ नीलम शर्मा द्वारा प्रस्तुत वाणी बन्दना से हुआ। तत्पश्चात वैसारखी पर्व, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर एवं राष्ट्रीय चेतना पर आधारित सरस काव्य रचनाओं का क्रमशः गया प्रसाद वर्मा, मधुरेश, राम बिहारी सोनी तुकड”, धर्मेन्द्र कुमार सरवन, रामख परिहार, तेज भान सिंह बुन्देला, डॉ. के. के. साहू, काशीराम सेन, मधुप, साकेत, सुमन चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रकाश जैन, संजीव तिवारी ‘राष्ट्रवादी एवं डॉ. सुश्री नीतिशास्त्री द्वारा काव्य पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार अग्रवाल को साहित्य तोकभूषण सम्मान प्राप्त होने पर संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया राम बिहारी सोनी “तुक्कड़ के घाव “पुस्तक की रचना हेतु शॉल-श्रीफलद्वारा सम्मानित किया गया। गोष्ठी में अशोक काका अग्रवाल, डॉ. बी. बी. आर्य, शील कोपरा, अब्दुल रसीद, सुदर्शन शिवहरे, डॉ. भावेश शास्त्री, सुभाष चन्द्र, दीपक यादव, नरेश चन्द्र अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य श्रोतान उपस्थित रहे। गोष्ठी का सफल संचालन, सुरबराम चतुर्वेदी फौजी ने किया । स्वागत एवं आभार डॉ. सुश्री नीति शास्त्री (संयोजिका) द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here