Home उत्तर प्रदेश दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो तमंचे चार कारतूस सहित फर्जी नंबर प्लेट...

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो तमंचे चार कारतूस सहित फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक मिली

24
0

झांसी। वृद्ध महिला के गले से थाने के नजदीक झपट्टा मारकर गले से सोने की चैन लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे चार कारतूस सहित सोने की चैन बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र में थाने के चंद कदम दूरी पर चार दिन पूर्व एक वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर सोने की चैन लूट कर भाग गए थे। इस घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की सुरागरसी शुरू कर दी थी। देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे। तभी गढ़िया गांव के पास दो संदिग्ध बाइक से जाते हुए दिखाई दिए। जिन्हे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे चार जिंदा कारतूस और बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगी बरामद की। पुलिस ने दोनो से कढ़ाई से पूछताछ की तो दोनो ने अपने नाम ईसाई टोला निवासी शिवम कोरी तथा भूषण टाकीज निवासी कामरान बताया, दोनो ने थाने के नजदीक वृद्ध महिला से हुई चैन स्नेचिंग की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई चैन बरामद कर ली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here