July 27, 2024

मंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा विद्युत विभाग, आरडीएसएस योजना पर उठाए सवाल

झांसी। भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्यमंत्री(सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम) भारत सरकार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं किए जा रहे कार्यों को जनप्रतिनिधियों से अवश्य साझा करें ताकि कार्यों का सत्यापन किया जा सके और योजनाओं में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर दूर किया जा सके। जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाएं रखें ताकि योजनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें। बैठक में मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को लॉन्च की गई योजना विश्वकर्मा सम्मान योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी अपना पंजीकरण करा सके। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए की जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के चयन की जानकारी समस्त जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके। राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 45 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में समेकित विद्युत विकास योजना आईपीडीएस/आरडीएसएस की समीक्षा के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा विद्युत विभाग। समस्त जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर अप्रसन्नता व्यक्त की,मंत्री ने निर्देश दिए कि योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की सूची समस्त जनप्रतिनिधियों को देना सुनिश्चित किया जाए ताकि कितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं की जानकारी और सत्यापन कराया जा सके। योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कार्यशैली में सुधार न लाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एजेंसी द्वारा गलत चयन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए। योजना अंतर्गत 613 गांवों की सापेक्ष 346 गांव में जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है,उन्होने इसके अतिरिक्त उन्होंने पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को पुनः ठीक करते हुए आवागमन योग्य बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अमृत योजना की समीक्षा करते हुए जनपद में फेस-2 की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए थे ताकि कार्य समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने योजना में पिछड़ने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाते हुए प्रगति की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा की जाए ताकि दबाव बढे़ और कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पेयजल योजना की समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जाए ताकि सही समय पर ग्रामीणों को योजना अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। मा. राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए बीएसएनएल को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में समस्त पंचायत घर एवं जनसेवा केंद्रों में संयोजन देना सुनिश्चित किया जाए ताकि ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने संबंधित एजेंसी से जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। मा. सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा ने दिशा बैठक में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत अब तक किए गए कार्यों के संबंध में अधिकारी से जवाब तलब किया और जलापूर्ति हेतु अवशेष गांवों की सूची उपलब्ध कराए जाने की निर्देश दिए ताकि उन गांवों का सत्यापन कराया जा सके। मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में एक्स-रे/सीटी स्कैन आदि कराए जाने के लिए पेशेंट को बाहर ले जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। मा. सांसद झांसी-ललितपुर ने जनपद में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। मा सांसद झांसी ललितपुर ने जनपद विशेष रूप से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की जानकारी प्राप्त की और बसों का संचालन दतिया एवं ओरछा तक करने का सुझाव दिया ताकि जनता को इलेक्ट्रिक बसों का लाभ प्राप्त हो सके। सांसद अनुराग शर्मा ने एनएचएआई की कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कानपुर हाईवे पर लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। उन्होंने तत्काल अवैध कट और सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजामात करने के निर्देश दिए। विधायक जवाहर लाल राजपूत ने वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत लगभग 65 लोगों को मृतक बताकर पेंशन लाभ से वंचित किए जाने की शिकायत की, बैठक में विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी का सत्यापन करा लिया गया है और आगामी माह में पेंशन खाते में पहुँच जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है इसे रोके जाने हेतु सड़कों को दुरुस्त करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। दिशा बैठक में विधायक नवरानीपुर डॉक्टर रश्मि आर्य ने मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं चिकित्सक की माँग की ताकि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा सके। उन्होंने क्षेत्र में विभागीय योजनाओं के आच्छादन हेतु विभाग द्वारा कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि योजना से छूटे हुए लोग अपना पुनः आवेदन कर सकें। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए मंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि बैठक में जो भी दिशा निर्देश अथवा सुझाव दिए गए हैं, उन सभी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। दिशा बैठक में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग संबंधित अवसंरचना, एमएसएमई एवं डिफेंस कॉरिडोर आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दिशा बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य , सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, जॉइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय, डीएफओ श्री संजय कुमार मल्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीवरुण कुमार पांडेय,सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पांडेय,पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग जल निगम जल संस्थान लोक निर्माण विभाग पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें