July 27, 2024

महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध लैंगिक हिंसा और बंधुआ मजदूरी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

झांसी। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार झांसी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री गोपीनाथ सोनी की अध्यक्षता में बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध लैंगिक हिंसा की रोक थाम और बंधुआ मजदूरी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जन साहस संस्था द्वारा किया गया। कार्यशाला कि शुरुआत करते हुए जन साहस संस्था के राज्य समन्वयक मनोहर बामनिया जी द्वारा झांसी जिले में जन साहस संस्था द्वारा शासन/प्रशासन के साथ मिलकर किए गए कार्य पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया।कार्यशाला में झांसी जिले के सभी थानो से उपस्थित थाना प्रभारी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई और महिला आरक्षी के साथ पॉक्सो पर मार्गदर्शन साझा किया गया। जिसमें जन साहस संस्था सचिव रीना डोंगरे द्वारा तकनीकी सत्र में सहभागिता की गई। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न-उत्तर के माध्यम से फीड बैक लिया गया एवं आवश्यक सुझाव साझा किए गए। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा, चिकित्सा विभाग के उप चिकित्सा अधिकारी महेंद्र सिंह, जन साहस संस्था के रविन्द्र यादव और यूनिसेफ के प्रतिनिधि चंद्रेश यादव द्वारा तकनीकि सत्र में जे जे एक्ट में मार्गदर्शन किया गया। एएचटीयू थाना प्रभारी जयप्रकाश चौबे , एसजेपीयू प्रभारी संत कुमार यादव , आरक्षी पर्वत मीना, म0आ0 आरती सिंह, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर प्रभारी प्रीति त्रिपाठी, बृजेश ,महिला कल्याण विभाग से प्रियंका एवं अन्य संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें