July 27, 2024

शासकीय स्टेट हैण्डलूम एक्सपो 2024 अर्बन हाट नियर काफ्ट मेला का हुआ समापन

झांसी। विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं कार्यदायी एजेन्सी निर्देशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उ०प्र०, कानपुर द्वारा आयोजित शासकीय स्टेट हैण्डलूम एक्सपो 2024 अर्बन हाट नियर काफ्ट मेला मैदान झॉसी में दिनांक 06-02-24 से 19-02-24 तक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसका समापन दिनांक 19-02-2024 को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एस०एन० त्रिपाठी, उप निर्देशक, समाज कल्याण झॉसी मण्डल/उप निदेशक अर्थ एवं संख्या झॉसी मण्डल, झाँसी उपस्थित रहे। उक्त एक्सपो में प्रतिभागी समितियों/इकाइयों/व्यक्तिगत बुनकरों तथा आर्टीजन कुल 62 को प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन से सभी प्रतिभागियों का हृदय जीत लिया, प्रतिभागियों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रतिभागियों में इस एक्सपो में खुशी का माहौल रहा। प्रतिभागियों द्वारा पुनः भविष्य में आयोजित होने वाली एक्सपो में आने हेतु कहा गया, साथ ही ही स्टेट हैण्डलूम एक्सपो के स्थान पर नेशनल हैण्डलूम एक्सपो आयोजित कराने की मांग की गई। मंच पर प्रतिभागियों की तरफ से श्रीमती अमिता शुक्ला द्वारा अपने अनुभव में यह कहा कि झाँसी का यह प्रदर्शनी अपने आप में अनूठी है। इस एक्सपो में लगभग 65 लाख रू0 के वस्त्रों/उत्पादों का विकय हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि का स्वागत तारिक अली खान मेला प्रभारी द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन सच्चिदानन्द पाण्डेय पावरलूम निरीक्षक द्वारा किया गया इस अवसर पर शैलेश चन्द्र गुप्त पावरलूम निरीक्षक, मुनीन्द्र प्रताप औद्योगिक पर्यवेक्षक, उदय प्रकाश चौबे, वरिष्ठ सहायक एवं श्री विजय कुमार उपस्थित रहे। उक्त एक्सपो में जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी के स्टालों पर अपार भीड़ उमड़ी जिससे प्रतिभागियों में खुशी की लहर रही। एक्सपो के सफल आयोजन में डॉ० उत्तीर्ण वीर सिंह, परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी का अतुलनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें