July 27, 2024

मकान बचाओ, शराब बन्द, पशुवधशाला बन्द, पदयात्रा संपन्न

झांसी। आज दिनांक 31 जनवरी को भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत एवं पार्टी के पदाधिकारियों के साथ घोषित पदयात्रा झांसी इलाईट चौराहे से ओरछा रामराजा सरकार मंदिर तक हुई, और रामराजा सरकार से मकान बचाने, बुन्देलखण्ड को शराब व पशुवधशाला मुक्त बनाने की प्रार्थना की गयी।पदयात्रा प्रातः 10 बजे इलाईट चौराहे से ओरछा तक आंनन्द मुदगल, जयकिशन गोस्वामी, एनपी सिंह, अमित यादव, राजेश तिवारी, आनन्द तिवारी, धरण शर्मा, राकेश सिरोठिया, आदि कार्यकर्ता पैदल रामराजा सरकार से गुमनावारा, डडियापुरा, पिछोर, तालपुरा आदि क्षेत्र के दस हजार मकान बचाने की प्रार्थना की गयी साथ ही बुन्देलखण्ड को शराब मुक्त, प्शुवधशाला मुक्त कराने एवं स्मार्ट सिटी और लक्ष्मीतालाब, आतियां तालाब पर हुए व्यय की जांच और दोषियाों को सजा की की मांग की गयी।इस दौरान पंडित पंकज रावत ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और पद की लालसा ने क्षेत्र को लोगों को ठगा है और चुने जाने के बाद जनता के किसी काम नहीं आ रहे। रावत ने कहा यदि कोई मकान टूटता है तो उसके प्रथम जिम्मेदार महापौर होंगे।महापौर की वायदा खिलाफी के विरोध में चलायेंगे हस्ताक्षर अभियान।रावत ने कहा कि महापौर ने चुनाव के दौरान कहा था । कि कोई मकान टूटता है तो बुलडोजर पहले उनके ऊपर से गुजरेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पार्टी ने पहले ही महापौर को टूटे मकानों से भरा मटका नगर निगम की पहली बैठक में दिया था। लेकिन कुछ नहीं हुआ। महापौर की वादा खिलाफी के विरोध में पार्टी हस्ताक्षर अभियान चलायेंगीकल पदयात्रा- रावत ने कहा कि बुन्देलखण्ड न तो उजाड़ने के लिए है और न ही लूटने के लिए उक्त मांगों को लेकर पदयात्रा की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें