July 27, 2024

हत्या कर लगभग 3.25 करोड़ की लूट सर्राफा व्यवसाईयों ने डीआईजी से भेंट कर सौंपा ज्ञापन

झांसी। विगत 25 जनवरी 2024 की शाम जिला महोबा क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा पनवाड़ी में अजय कान्त सोनी की हत्या के पश्चात लगभग 3.25 करोड़ की लूट का खुलासा किए जाने हेतु सर्राफा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने डीआईजी कलानिधि नैथानी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि जिला महोबा क्षेत्र के कस्बा पनवाड़ी के ग्राम अलीपुरा निवासी अजय कान्तसोनी पुत्र दुलीचन्द सोनी चौबे मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान बंद कर 25 जनवरी 2024 की शाम करीब 6 बजे घर पहुँचने हीवाले थे तभी बाईक से आए 3-4 बदमाशों ने अजय को गोली मारने के साथ ही सिर पर राड से हमला कर दिया और अजय का बैग लेकर भाग गये। बैग में लगभग 2.5 किलोग्राम सोने का सामान , 25 किलो चांदी के सामान के साथ ही करीब 2.50 लाख रूपये थे।सर्राफा व्यवसाईयो एवं स्वर्णकार समाज बन्धुओं ने जघन्य लूट व हत्या काण्ड की शीघ्र जांच ,अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी के साथ ही भविष्य में स्वर्णकारों के जान माल की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इस अवसर पर राघव वर्मा, उदय सोनी ,एड. जीपी सोनी,राजेश सोनी,मनोज सोनी,मदन सोनी,उमाशंकर अमैया,शारदा शंकर ,संतोष कुमार सोनी, बीरेंद्र सोनी,कमलेश सोनी, विजय सोनी, शंकर सोनी, कुलदीप कौशल, रूप कुमार सोनी,मोहन सोनी आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें