July 27, 2024

छह माह पूर्व होटल ड्रिमलैंड में हुई हत्या का मुकदमा दर्ज

झांसी। संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में आज एक अचानक नया मोड़ आ गया। नया मोड़ यह है की छह माह पूर्व हुई होटल संचालक की मौत के मामले में न्यायालय ने होटल संचालक की पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ नवाबाद थाना पुलिस को हत्या करने ओर साक्ष्य छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।जानकारी के मुताबिक नावबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी संध्या देवी साहू ने न्यायालय के आदेश पर थाना नवाबाद मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उनकी बहू प्रेरणा साहू की संपत्ति पर पूर्व से ही नियत खराब थी। इसी के चलते प्रेरणा साहू ने अपने रिश्तेदार शिवकुमार साहू उर्फ छुक्कन, रोचक साहू निवासी प्रेरणा गारमेंट, श्रीमती कुसुम साहू निवासी प्रेरणा गारमेंट, नरसिंह राव टोरिया निवासी हरिओम शर्मा ने मिलकर उसके पुत्र संजय साहू 29 सितंबर 2022 को होटल में हत्या कर दी और सबूत साक्ष्य न मिले इस लिए होटल में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए डिलीट कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302.201.120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वही संध्या देवी साहू ने बताया की वह कई बार थाना और अधिकारियों के पास रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की। तब कही जाकर वह न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें