December 9, 2023

अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई चार की मौत दो घायल

झांसी। आर्टिका कार सवार मध्य प्रदेश के जिला दतिया से वापस कानपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग सेमरी टोल के पास पहुंचे तभी कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर लगने पर कार सवार दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया।जानकारी के मुताबिक थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत कानपुर–झाँसी हाइवे पर अर्टिका कार न0 UP 78 DP 7008 में 06 व्यक्ति जिसमें 03 महिलायें व 03 पुरूष सवार होकर झांसी से कानपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान करगुवां के पास शनिदेव मंदिर के सामने कार का टायर अचानक फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा की ओर जा पहुंची जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमें 04 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 02 अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कालेज झाँसी में कराया गया। *मृतकों के नाम* 1. किरन मिश्रा पत्नी श्री राकेश मिश्रा 2. कुशुमलता पत्नी श्री ई.डी. अवस्थी 3. नीलम तिवारी 4. सुरेश चन्द्र तिवारी निवासी कानपुर नगर *घायल व्यक्तियों के नाम* 1. महेश चन्द्र तिवारी पुत्र श्री अनन्त कुमार तिवारी निवासी उन्नाव 2. राकेश मिश्रा सूचना पर थाना चिरगांव पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज झाँसी में भर्ती कराया गया है एवं मृतकों के शवों का पंचातनामा सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा मृतकों एवं घायल व्यक्तियों के परिवारीजन को सूचित कर दिया गया है। शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति सामान्य है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें

error: Content is protected !!