July 27, 2024

खुराफाती पस्त, जनता मस्त, चप्पे चप्पे पर पुलिस सुरक्षा का पहरा

झांसी। शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को जुमा की नमाज और अग्निपथ विरोधी उपद्रवियों पर पर शिकंजा कसने को चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा का पहरा रहा। जिससे जनपद में शांति व्यवस्था के चलते जनता मस्त रही ओर खुराफाती पस्त रहे। दिन भर कड़ी धूप में जिला और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी लगातार फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।जानकारी के मुताबिक पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर और प्रयागराज इलाके में हुई हिंसा तथा अग्निपथ विरोधी उपद्रवियों द्वारा की गई घटना के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर सभी जिलों में कानून व्यवस्था कायम रखने ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए आज शुक्रवार को जुमा की नमाज के पूर्व ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी शिवहरि मीना के नेतृत्व में लगातार पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा। एक ओर जहां शांति व्यवस्था कायम रखने ओर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करता रहा वही चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल ड्रोन कैमरे से भी नजर रखे रहा। वही अग्निपथ योजना के विरोधी उपद्रवियों द्वारा कोई शहर या रेलवे स्टेशन पर उपद्रव की घटना या राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए इसके लिए जिलाधिकारी एसएसपी खुद पुलिस बल के साथ लगातार रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पैदल गस्त पर रहे। जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते खुराफाती पस्त रहे ओर सुरक्षा व शांति व्यवस्था के चलते जनता मस्त दिखाई दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें