July 27, 2024

हत्या के आरोपी की बीमारी से मौत,पुत्र ने लगाया ग्वालियर के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

झांसी। हत्या के आरोप मध्यप्रदेश के छतरपुर जेल में बंद आरोपी की उपचार कराकर लौटते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने ग्वालियर के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक प्रकाश चौरसिया 70 वर्षीय वर्ष 2013 में हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में जेल में बंद था। वर्ष 2015 में उसकी जमानत हो गई थी। वादी पक्ष द्वारा जमानत का विरोध करने पर 4 मार्च 2022 को प्रकाश की जमानत खारिज कर उसे छतरपुर जेल में बंद कर दिया था। जहां उसकी हालत बिगड़ गई। एक सप्ताह जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए छतरपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था। प्रकाश के पुत्र ने बताया की उनका इलाज ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कोलेज में चल रहा था। उसका आरोप है की जब उसके पिता की हालत ठीक नहीं थी तो अस्पताल से छुट्टी क्यो की गई। ग्वालियर से लाते समय रास्ते में उनकी हालत बिगड़ गई जिन्हे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कोलेज में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें