July 27, 2024

दो नंबर प्लेट लगाकर गायों से भरा ट्रक पकड़ा, गौ शाला में गाय न लेने पर हंगामा जारी

झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने गायों से भरकर जा रहे आगे पीछे अलग अलग नबर प्लेट लगे ट्रक को ललितपुर हाईवे के पास से पकड़ लिया। ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर पचास से अधिक गायों को मुक्त कराया। लेकिन गौ शाला द्वारा गायों को न लेने और क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरी होने से कुछ गायों की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक एक ट्रक पर आगे पीछे अलग अलग नंबर प्लेट लगाकर शिवपुरी हाईवे से ललितपुर की ओर जा रहे ट्रक को संदेह होने पर आज सुबह रक्सा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर क्रूरता पूर्वक भरी पचास से अधिक गायों को देख पुलिस सख्ते में आ गई। पुलिस ने तत्काल ट्रक चालक सहारनपुर निवासी मोहम्मद कलीम और उसके साथी को दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने बताया की वह गायों को वध करने के लिए जयपुर से बिहार के सिवनी ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया। इधर गायों के बरामद होने की सूचना पर हिंदू संगठन के कई नेता और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा क्रूरता पूर्वक ट्रक के अंदर भरी गायों को दो गौ शाला में सुरक्षित छोड़ने ले जाया गया लेकिन दोनो ही जगह गायों को लेने से इंकार कर दिया। इधर भूसे के ढेर की तरह भरी पड़ी गायों की गर्मी से हालत खराब होते देख हिंदू संगठन के लोग हंगामा करने लगे। जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर समंजस बनाने का प्रयास कर रही है। वही खबर है की कुछ गायों की ट्रक में गर्मी के चलते मौत हो गई। वही रक्सा थानाध्यक्ष जितेंद सिंह ने बताया की गाय की मौत नही हुई। पुलिस ओर जिला प्रशासन की टीम मौके पर है। गायों को गौ शाला में सकुशल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें