July 27, 2024

पंप मालिक को घर में बंधक बनाकर पम्प से लूटकांड की घटना करने वाले लुटेरे गिरफ्तार

झांसी। पेट्रोल पंप मालिक को घर में बंधक बनाकर दिन दहाड़े पंप कर्मियों को डरा धमका कर लूटकांड की घटना करने वाले दो शातिर लुटेरों को नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में चाकू तथा प्लास्टिक का असलाह बरामद कर लिया। 24 घंटे में लूटकांड की घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस टीम को 51 सौ का नकद पुरस्कार दिया गया।मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को दिन दहाड़े नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइन में रहने वाले कबीर खन्ना पुत्र चांद खन्ना के घर दो बदमाशों ने घुस कर चाकू की नोक पर डरा धमका कर उनसे रूपयो की मांग की। जब रुपए घर नही मिले तो दोनो बदमाश कबीर को बंधक बनाकर पेट्रोल पंप लाए यहां भी उन्हे नकदी नही मिली। इस पर बदमाश पम्प मालिक का मोबाइल लूट कर भाग गए थे। घटना की सूचना पर एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे गठित की गई नवाबाद, स्वाट टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनो बदमाशों को रेलवे इनसिट्यूट के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम के सफल अनावरण पर एसएसपी की ओर से 51 सौ का नकद पुरस्कार दिया गया। पकड़े गए बदमाशों के नाम भूपेंद्र सेन पुत्र उमाशंकर निवासी आउट हाउस बंगला नंबर 51 सदर बाजार तथा दूसरे का नाम राहुल सेन बताया। एसपी सिटी के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में राहुल सेन पूर्व में पेट्रोल पंप मालिक कबीर खन्ना के पंप पर ही कार्य करता था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें