July 27, 2024

प्रभारी मंत्री ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बाबाय का औचक निरीक्षण

झांसी। जनपद झांसी के प्रभारी मंत्री/औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 मंत्री श्री नन्दगोपल गुप्ता नन्दी द्वारा आज प्रातः दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की गयी। झांसी वापिसी के दौरान प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्र अम्बाबाय का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाओं की वितरण व्यवस्था एवं दवा स्टोर में रखी दवाओं की गहनता से जांच की और पायी गयी कमियों के सुधार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार को आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में विकास कार्यो को निरंतर गति प्रदान की जा रही है। हर मण्डल स्तर पर मंत्री समूह बनाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन परखा जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन ढंग से नही किया जायेगा तो लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष भोइया, फार्मासिस्ट डॉ नीलू सचान, डिप्टी कलेक्टर मृत्युजंय कुमार, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, बीएसए वेदराम, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें