July 27, 2024

संप्रदाय माहोल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, चिन्हित किए गए स्थानों पर पुलिस बल तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर, लाइन में दंगाइयों से निपटने को पुलिस ने जमकर बहाया पसीना

झांसी। शहर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही दंगा फैलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने आज पुलिस लाइन में जमकर पसीना बहाते हुए रिहर्सल की। रिहर्सल के दौरान दंगाइयों से कैसे निपटा जा सकता है, इसकी पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी। साथ ही आंश्रु गैस के गोले छोड़ कर पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई। शहर में चिन्हित किए गए स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है साथ ही इसकी लगातार मॉनिटरिंग पुलिस अफसर कर रहे। एसएसपी का स्पष्ट निर्देश है किसी भी दशा में संप्रदाय माहोल खराब नही करने दिया जाएगा।गुरुवार को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा जनपदीय पुलिस कर्मियों को हर परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के निर्देशन में जनपद के 72 प्वाइंट निर्धारित किये गये, जिसमें करीब 700 पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा दंगा निरोधी उपकरण के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। बनायी गयी टीमों में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर/एडीएम/एसडीएम/क्षेत्राधिकारी गण/एलआईयू/फायर ब्रिगेड/रेडियो शाखा के साथ-साथ सभी आनुशांगिक शाखाएँ तथा 112 की 63 गाड़ियाँ भी सम्मिलित रहीं। अभ्यास के दौरान समस्त दंगा नियंत्रण उपकरणो का रिहर्सल किया गया तथा पीए सिस्टम के माध्यम से एनाउन्स को चेक को किया गया। जनपद में 15 पी.ए. सिस्टम वायरलेस वाले तथा 22 बिना वायरलेस वाले हैं उनको भी चेक किया गया। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही मऊरानीपुर, गरौठा, मोठ के लिए अलग से आंतरिक सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। जनपद के समस्त संवेदनशील प्वाइंट को चिन्हित किया गया। सांप्रदायिक सद्भावना को विगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिए फिजिकल एवं मीडिया सर्विलांस लगाया गया है। साथ ही साथ सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल गस्त की गयी। इस दौरान आम नागरिकों, व्यापारी बंधुओं आदि से वार्ता की गयी एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें