July 27, 2024

दिनदहाड़े छात्रा को तमंचा अड़ाकर स्कूटी लूटकांड की घटना के आरोपी गिरफ्तार

झांसी। दिनदहाड़े छात्रा को तमंचा अड़ाकर मारपीट कर स्कूटी और मोबाइल फोन लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को रक्सा, सर्व लांस, स्वाट और सीपरी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चोबीस घंटे में लूटकांड की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजे खां खिड़की मोहल्ला निवासी छात्रा ने सीपरी थाना में एक जून को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की वह अपनी स्कूटी से दोपहर करीब डेढ़ बजे कोलेज से घर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह ग्राम भोजला रोड स्थित नहर के पास पहुंची तभी सुनसान इलाके में बाइक सहित खड़े चार युवकों ने उसे रोक लिया और उसकी मारपीट कर जमीन पर पटक कर उसकी स्कूटी और हाथ से मोबाइल फोन लूट कर भाग गए। दिनदहाड़े हुई इस गंभीर लूटकांड की घटना का सफल अनावरण के लिए एसएसपी शिवहरि मीना ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी के नेतृत्व में स्वाट, सर्व लांस और रक्सा, सीपरी थाना पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने इन लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। तभी पुलिस टीमों को सूचना मिली की चार संदिग्ध युवक ग्वालियर रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में खड़े है। इस सूचना पर पुलिस टीमों ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर चार युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से छात्रा से लूटी गई स्कूटी यूपी 93 बीबी 4927 ओर एक मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस सहित एक बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम ग्राम कोट निवासी अजय बरार, नबाब दोहरे, आकाश दोहरे और राजा यादव बताया। पूछताछ में चारों ने छात्रा के साथ की गई लूटकांड की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें