July 27, 2024

थाना में शिकायती पत्र न लेने पर एसएसपी ने जताई नाराजगी, लिया जायेगा जवाब, जिला व पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते बेरोजगारों को लुटा जा रहा

झांसी। जिला व पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते झांसी में युवाओं को नोकरी देने के नाम पर लूट खसोट करने वाली फर्जी कंपनिया जमकर पैर पसार रही। अनदेखी के चलते जनपद का युवा लगातार ठगी का शिकार हो रहा ओर पुलिस कार्यवाही करने के बजाए पीड़ितों का शिकायती तक नही ले रही।नोकरी का झांसा देकर युवाओं के साथ ठगी करने वाले कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने ओर पीड़ितों का शिकायती पत्र न लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसएसपी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की थाने में आने वाला हर शिकायती पत्र लेना चाइए। उस में कितनी सच्चाई है या कितना झूठ है यह जांच का विषय है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की इस संबंध में जबाव मांगा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पहुज नहर के पास एक कंपनी युवाओं को सोलह से बीस हजार रुपया महीना वेतन देने के नाम पर उनके हजारों रुपए ऐंठ लिए ओर उन्हे भगा दिया। इस संबंध में बुधवार को ठगी का शिकार हुए युवा युवती सीपरी थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने पहले तो कंपनी कर्मचारियों को थाना में बैठा लिया मानो बहुत बड़े गुनहगार हो। कंपनी वालो की ओर से सिफारिश आने पर पुलिस ने उन्हे ऐसे थाने से चलता कर दिया मानो वह बहुत बड़े साहूकार हो। वही पीड़ित ठगी के शिकार थाने में पुलिस को एफआईआर के लिए शिकायती पत्र देते रहे लेकिन पुलिस ने उन्हे भगा दिया। आज सभी पीड़ित एसएसपी के पास पहुंचे और शिकायती पत्र न लेने की बात कही। इस पर एसएसपी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की फरियादी कोई भी हो थाने में शिकायती पत्र देने आया है तो उसका शिकायती पत्र लेना चाइए। शिकायती पत्र में लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा इस पर थाना पुलिस से जवाब मांगा जाएगा। वही उन्होंने इस प्रकार की फ्रॉड चल रही कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन से वार्ता कर कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें