July 27, 2024

सेवा निवृत्ति पर जनपद न्यायाधीश को दी विदाई

झांसी। कोई अपनी न्यायिक सेवा का पहला दिन नहीं भूल पाता है, लेकिन मैं अपना यह आखिरी दिन कभी भी नहीं भूल पाऊंगी। यह उदगार जनपद न्यायाधीश श्रीमती ज्योत्सना शर्मा ने अपनी सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह के भव्य आयोजन से अभिभूत होकर व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों द्वारा प्रस्तुत वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा को अविश्मरणीय बताते हुए कहा कि ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं भी झांसी की धरती का हिस्सा बन गई हूं। आज़ से नई यात्रा प्रारम्भ हो रही है। भविष्य में अपने स्तर पर जरूरतमंद की मदद कर सकूं तो इस यात्रा को सफल समझूंगी। कहा कि अहसासो को कभी शब्दों में पिरोया नहीं जा सकता है।

यह विदाई समारोह भव्य, दिव्य और इतना सुन्दर है कि दिल की गहराई तक छू लेने वाला रहा। न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक कर्मियों, जिला शासकीय अधिवक्ता, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी कार्य अकेले पूर्ण नहीं किया जा सकता,जब तक सहयोगी ठीक न हो, सभी को सही सहयोग की जरूरत होती है, मुझे सभी का भरपूर सहयोग मिला है।उन्होंने न्याय के दौरान मानवीय मूल्यों को समझने की सीख भी दी।प.दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित समारोह में न्यायिक कर्मियों, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं ने एक से बढ़कर एक नग्मे प्रस्तुत कर समां बांध दिया।विशेष रूप से जिला शासकीय अधिवक्ता मृदुल कान्त श्रीवास्तव व अनिल अग्रवाल द्वारा आयोजित समारोह में प्रभारी जनपद न्यायाधीश इंदू द्विवेदी,नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / विशेष न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र), अंजना विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो न्यायालय, श्रीमती प्रतीक्षा नागर विशेष न्यायाधीश आव वस्तु अधिनियम विकास नागर, अपर जिला जज न्यायालय , विजय कुमार वर्मा प्रथम, अपर जिला जज , नीतेन्द्र कुमार अपर जिला जज, श्रीमती नीतू यादव, अपर जिला जज , सुशील कुमार चतुर्थ, अपर जिला जज , अविनाश कुमार सिंह, अपर जिला जज / एफटीसी न्यायालय, (एफ0सी), झांसी एवं लाल बहादुर गौड़ , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जीडी गुप्ता,सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता देवेश श्रीवास्तव, संजय पांडे,रवि गोस्वामी,तेज सिंह गौर, देवेन्द्र पांचाल,राहुल शर्मा , नरेन्द्र खरे, भान प्रकाश सिरवैया, संतोष दोहरे, कपिल करोलिया,ज्ञान स्वरूप राजपूत,केशवेन्द प्रताप सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जानकी प्रसाद , गुंजन भटनागर, अनिल कुमार सिंह, जावेद अहमद,विमल श्रीवास्तव, राजेश दुबे,अबरार अहमद,मुकेश शाक्या, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन एडीजीसी रवि गोस्वामी एवं आभार व्यक्त डीजीसी मृदुल कान्त श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें