July 27, 2024

पुलिस ने ठानी नशाखोर किशोरों का जीवन सुधारने की, अभियान के तहत पकड़े दर्जनों किशोर

झांसी। नशा पत्ती की तलब बुझाने के लिए दिन भर भीख मांगने या चोरी छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले किशोरों का जीवन सुधारने के लिए अब पुलिस ने पूरा मूड बना लिया है। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे आज पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत इलाईट चौराहा पर दिन भर सॉल्यूशन का नशा करने वाले किशोरों को सुधारने का अभियान चलाया गया।

इस अभियान में दर्जनों किशोरों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर सभी का मेडिकल परिक्षण कराया गया। उसके बाद जिन किशोरों के परिजन है उन्हे हिदायत देते हुए उनके परिजनों को सौंपा जाएगा, जिन बच्चों के परिजन नही है, उन्हे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। पुलिस की इस कार्यवाही से गली गली घूम कर भीख मांगने या अपनी नशे की तलब बुझाने के लिए किसी अपराध की दल दल में घुस जाते है, इस पर काफी लगाम कसी जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें