July 27, 2024

पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग

झांसी। हिंदू विरोधी गतिविधियां किए जाने संप्रदाय माहोल बिगाड़ने के लिए किए जा रहे बयान बाजी के आक्रोशित हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुए पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपा। बुधवार को हिंदू जागरण मंच झांसी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जयदीप खरे, मनोज वर्मा, किशोर तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल थाना शहर कोतवाली पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया की केरल में पीएफआई संगठन द्वारा 23 मई को एक रैली निकाली गई जिसमे देश का माहौल बिगाड़ने की मंशा से हिंदुत्व के खिलाफ राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए। रैली में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल सलमान वेलुंगन द्वारा खुले आम हिंदुओं की भावनाओ को ठेस पहुंचाने के लिए जान बूझ कर देश विरोध हिदुत्व विरोधी बयान बाजी की। इससे हिदूत्व में काफी रोष व्याप्त है। इस घटना की हिंदू जागरण मंच झांसी निंदा करता है और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई संगठन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग करता है। इस दौरान दर्जनों लोग एकत्रित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें