July 27, 2024

निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर को अपने बैंक खाते से लिंक करायें

झांसी। जिला प्रोबेशन अधिकारी झाँसी नन्दलाल सिंह ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को अपना आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर बैंक खाता से लिंक कराये जाने के निर्देश दिए गये हैं। उक्त के अनुपालन में समस्त पेंशनर अपना-अपना आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर बैंक खाते से लिंक कराना सुनिश्चित करें। आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर बैंक खाते से लिंक न होने की दशा में वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही की धनराशि विभाग द्वारा रोक दी जायेगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आप किसी भी जनसेवा केन्द्र / साईबर कैफे आदि पर जाकर समस्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) हेतु अपनी पासबुक मो0न0 नम्बर एवं आधार की छायाप्रति लेकर फीड कराये जिससे कि ग्राम पंचायत / विकासखण्ड / तहसील कार्यालय अथवा कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी झाँसी में सम्बन्धित लाभार्थी के आधार नम्बर का शत प्रतिशत प्रमाणीकरण हो सके। निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत लाभार्थी अपना आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर को अपने बैंक खाते से लिंक https://sspy-up.gov.in पोर्टल पर करायें। बैंक से आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर लिंक होने एवं प्रमाणीकरण होने के पश्चात ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही की धनराशि विभाग द्वारा अन्तरण की कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें