July 27, 2024

जनसुनवाई के 24 प्रकरणों में अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

झांसी। सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ डा0 कंचन जायसवाल द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय में प्रातः 10 से अपरान्ह 12 बजे तक महिला जनसुनवाई का आयोजन किया। सदस्य ने महिला जनसुनवाई प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। महिला जनसुनवाई में 24 प्रकरण आये, जिसमें सदस्य डॉ कंचन जायसवाल ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान कार्यालय में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, निराश्रित महिला पेंशन, आधार ऑथेन्टिकेशन कराने आयी महिलाओं का भी सदस्य द्वारा हाल जाना गया। उन्होने संवदेनशील प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये एसपी सिटी तथा सीओ सिटी को दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।महिला जनसुनवाई के पश्चात सदस्य द्वारा मेडिकल कॉलेज झाँसी में संचालित वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं की काउन्सिलिंग एवं पीड़िता के ठहरने हेतु पर्याप्त कक्ष न होने पर सदस्य डॉ कंचन जायसवाल जी द्वारा अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी को अतिरिक्त कक्ष आवंटित करने हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये, जिससे पीड़ित महिलाओं की काउन्सिलिंग व ठहरने की उचित व्यवस्था हो सके। साथ ही उन्होने वन स्टॅाप सेन्टर में विस्तृत केस विवरण न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और केन्द्र प्रबन्धक को तत्काल केस पंजिका में विस्तृत केस हिस्ट्री लिखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने वन स्टॅाप सेन्टर भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल को देखा और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।जनसुनवाई एवं निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें