July 27, 2024

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

झांसी। उ0प्र0 सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा विगत 14 मई को जारी पत्र द्वारा अधिवक्ताओं को अराजक तत्व बताए जाने एवं अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के विगत 15 मई को जारी पत्र के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत एडवोकेट एवं सचिव छोटेलाल वर्मा एड0 के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया।ज्ञापन में उ0प्र0 सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा विगत 14 मई एवं अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा 15 मई को जारी पत्र को वापिस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर अजय कुमार मिश्रा एड. (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अशोक कुमार पटैरिया एड.(कोषाध्यक्ष), अविनाश मिश्रा एड. (संयुक्त सचिव प्रशासन), सूर्य प्रकाश राय एड. (संयुक्त सचिव लाईब्रेरी), हिमांशु सक्सेना एड. (संयुक्त सचिव प्रकाशन) वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्दसिंह एड., राजेश कुमार चौरसिया एड., मोहन प्रकाश खरे एड.,संजीव कुमार चतुर्वेदी एड., नरेन्द्र अग्रवाल एड., अरविन्द्र कुमार सक्सेना एड. एवं कनिष्ठकार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड., अमित कुमार शर्मा एड., अमित कुमार पचौरी एड., पवन नगाइच एड., नवीन मट्टू एड., समीर तिवारी एड. सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें