July 27, 2024

मेदान्ता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ /चिकित्सक परीक्षण कर देंगे परामर्श बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 मई को चिकित्सा शिविर का आयोजन

झाँसी | बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के‌ पूर्व चैयरमेन एवं वर्तमान सदस्य अमरेन्द्र नाथ सिंह व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 मई को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक झाँसी क्लब में चिकित्सा शिविर का आयोजनकिया जायेगा। जिसमें मेदान्ता हॉस्पिटल के हृदय, श्वांस,मधुमेह आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक परीक्षण करपरामर्श देगें।जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत कीअध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारियों की रूपरेखा तय कर अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में लाभ अर्जित करने की अपील की गयी। सचिव छोटेलाल वर्मा के संचालन में हुई बैठक में अजय कुमार मिश्रा एड. (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विकास यादव एड. (कनिष्ठ उपाध्यक्ष), अशोक कुमार पटैरिया एड. (कोषाध्यक्ष), अविनाश मिश्रा एड. संयुक्तसचिव (प्रशासन), सूर्य प्रकाश राय एड. संयुक्त सचिव(लाईब्रेरी), हिमांशु सक्सेना एड. संयुक्त सचिव (प्रकाशन) व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्दसिंह एड., राजेश कुमार चौरसिया एड., मोहन प्रकाश खरे एड., संजीव कुमार चतुर्वेदी एड., नरेन्द्र अग्रवाल एड., अरविन्द्र कुमार सक्सेना एड. एवं कनिष्ठकार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड., अमित कुमार शर्मा एड., अमित कुमार पचौरी एड., पवन नगाइच एड., नवीन मट्टू एड., समीर तिवारी एड. आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें