July 27, 2024

बिना अनुमति ड्यूटी से नदारत रहने वाले दो पुलिस कर्मी निलंबित

झांसी। कर्तव्य निष्ठा से कार्य न करने वाले पुलिस कर्मी हो जाए सावधान। क्यों बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी ने गुरुवार को डायल 112 में तैनात दो पुलिस कर्मियों को बिना अनुमति ड्यूटी से नदारत रहने तथा विभाग के प्रति कर्तव्य निष्ठा से कार्य न करें पर निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना ने UP 112 में तैनात आरक्षी विजय सिंह एवं आरक्षी धीरेन्द्र जो तीन दिवस का आकस्मिक अवकाश प्राप्त कर घर गये थे, परन्तु बाद समाप्त अवकाश अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर मनमाने तरीके से अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने एवं अपने राजकीय कर्तव्य निर्वहन के प्रति उदासीनता, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचरिता पर उक्त दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।एसएसपी ने उन सभी कर्मचारीगण की सूची तलब की गई है जो कई दिनों से बिना किसी अनुमति/कारण के लगातार अनुपस्थिति चल रहे है।एसएसपी ने जनपद के सभी अधीनस्थ कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति की गयी तो उसके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें