July 27, 2024

सीएमओ ऑफिस में डीएम का छापा 10 लोग अनुपस्थित मिले कटेगा वेतन

झाँसी डीएम का सीएमओ कार्यालय पर छापा,निरीक्षण में10 चिकित्सक/कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित,अब कटेगा वेतन, विभागीय जन सुनवाई करते हुए आदेश शिकायतों का करें निस्तारण सभी कार्यालयों में विलंब से आने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों की सूची होगी तैयार की जाएगी होगी सख्त कार्यवाही झाँसी डीएम रविन्द्र कुमार ने CMO कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, झॉसी में तैनात चिकित्साधिकारियों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर चैक किया।उसमें पाया कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. महेन्द्र कुमार, डी.आई.एस.एम. सपन जैन, डी.जी.एम., शशांक पुरोहित, डी.पी.सी. विनय शर्मा, डी.ई.आई.सी. रामबाबू कुमार, सी.ए.श्रीमती सपना वर्मा, नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, देवेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक, अखिलेश भारती एवं चतुर्थ श्रेणी श्रीमती ममता अनुपस्थित पाये गये।उन्होंने अनुपस्थित पाये गये उपरोक्त कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन रोके जाने व स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें