July 27, 2024

यज्ञ से प्राप्त होती है तेजस्विता, प्रखरता, परमार्थ एवं उत्कृष्टता : सतीश चौरसिया विश्व के कल्याणार्थ एवं पर्यावरण शुद्धता के लिए लाखों घरों में संपन्न हुआ गायत्री महायज्ञ

गुरसरांय झांसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रातः 7:00 से 12:00 के मध्य में 24 लाख से अधिक घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भी घर-घर में गायत्री यज्ञ में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने बताया कि नगर गुरसरांय सहित क्षेत्र में हजारों घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें लोगों ने स्वयं यज्ञ किया। कई जगह गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम संपन्न कराया ।उन्होंने बताया कि यह आध्यात्मिक अनुष्ठान सारे विश्व के कल्याण के लिए किया गया है ,इसके अलावा यज्ञ से देवता जल्दी प्रसन्न होते हैं । यज्ञ हमारी संस्कृति है ।वैसे तो हमें रोजाना हवन करना चाहिए, जिससे मन प्रसन्न रहता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के दो निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता यज्ञ से मनुष्य के अंदर की दुष्ट प्रवृत्तियां दूर होती हैं एवं अच्छाइयां ह्रदय में धारण होती हैं ।विज्ञान में भी यज्ञ को सर्वपरी माना गया है । श्री चौरसिया ने कहा कि जिस प्रकार गंगा स्नान से पवित्रता, शांति ,शीतलता ,आद्रता की प्रेरणा ली जाती है ,उसी प्रकार यज्ञ से तेजस्विता ,प्रखरता, परमार्थ, परायणता ,उत्तम स्वास्थ्य, एवं उत्कृष्टता का प्रतिक्षण होता है ‌।ऋषि-मुनियों ने यज्ञ को अपनाकर अपने आप को महान बनाया व लोगों को उत्कृष्ट राह दिखाई ।घर-घर में यज्ञ संपन्न कराने के लिए रज्जू बिलैया ,रमेश सोनी ,चंद्रभान साहू, सुरेश कुमार श्रीवास्तव एड, किशोरी विश्वकर्मा ,शंकरलाल नामदेव, प्रमोद वर्मा ,राम कुमार कुशवाहा ,परमानंद कुशवाहा, राजेश भारती ,ओम प्रकाश सोनी , राजेंद्र गुर्जर ,नरोत्तम अग्रवाल ,संजय गुप्ता, मनोज पटेल ,पवन अग्रवाल ,मेहताब , महेश अग्रवाल ,ओमप्रकाश बडोनिया ,बबली पालीवाल, मुन्ना सोनी ,लक्ष्मीनारायण पटवा ,मुकेश अग्रवाल, चंद्र मिश्रा, मनोज पस्तोर ,बाबूलाल अग्रवाल, सुनील पाठक ,अशोक सेन, अरविंद वशिष्ठ, धांसू अग्रवाल, विनोद जैन ,बृजेश सोनी , शकुंतला देवी, गीता पटवा, गीता साहू ,मोहिनी बिलैया सहित हजारों गायत्री परिवार के बहनों एवं परिजनों ने यज्ञ में भाग लिया एवं संपन्न कराया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें