July 27, 2024

कमिश्नर से शिकायत करना विकलांग महिला कोटेदार को पड़ा महंगा, नही दिया गोदाम से माल, दुकान सीज कराने की मिली धमकी

झांसी। महिलाओं की सुरक्षा और उनकी समस्या का समय पर निस्तारण करने के लिए लगातार योगी सरकार निर्देशित कर रही। लेकिन इसके बावजूद एक महिला को शिकायत करना इतना महंगा पड़ गया की उसकी शिकायत पर कार्यवाही तो हुई नही बल्कि उसे धमकियां और दी जा रही। विकलांग राशन विक्रेता और उसकी पत्नी के साथ गोदाम प्रभारी द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार की शिकायत कमिश्नर से करना उन्हे महंगा पड़ गया। दबंग गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही तो नही हुई बल्कि शिकायत करने पर उसने माल भी नही दिया और राशन की दुकान सीज कराने की धमकी दे डाली।मालूम हो की मऊ रानीपुर के ब्लाक बंगरा ग्राम पचवारा निवासी सरस्वती देवी ने अपने विकलांग पति के साथ चार दिन पूर्व कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर बताया था की उसका पति विकलांग है इसलिए गोदाम से वह अपनी राशन की दुकान के लिए माल लेने जाती है। लेकिन गोदाम प्रभारी उसे गलत बात करता है और शासन के तय दिनांक पर राशन न देकर उसे अगले दिन बुलाता है। जिससे उसकी राशन के दुकान के राशन कार्ड धारक उस पर राशन न देह का आरोप लगाते है। सरस्वती ने बताया की कमिश्नर को शिकायती पत्र देने के बाद गोदाम प्रभारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि गोदाम प्रभारी ने उन्हे राशन देने से इंकार कर दिया और उन्हे धमकी दी है की अब तुम अपनी राशन की दुकान चलाकर बताओ उसे बंद करवा दूंगा।पीड़िता ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें