July 27, 2024

दद्दा ध्यान चंद्र को मिले भारत रत्न:रजा मुराद

झाँसी। राम महोत्सव में शामिल होने आए फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर दद्दा ध्यान चंद्र को केंद्र सरकार से भारत रत्न दिलाने की मांग की साथ ही रानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी को नमन किया।रविवार को झांसी समाजसेवी संदीप सरावगी के आवास पर आए फिल्म अभिनेता ने कही यह बात।ओरछा के रुद्राणी कला में आयोजित 16 से 22 तक होने वाले राम महोत्सव आयोजन के पहले दिन बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद सम्मिलित होने आए इस संबंध में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय झोकन बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा की और बताया कि सनातन धर्म के इस अनूठे पटक्रम को दोहराने का कार्य बुंदेलखंड की पावन धरा ओरछा में राम महोत्सव का आयोजन हो रहा है। जिसमें मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं रामपुर से हूं जो भगवान राम के नाम से है। मेरी सबसे सुपरहिट फिल्म रही’ राम तेरी गंगा मैली हो गई’ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी हमारे आदर्श है। एक ऐसा व्यक्तित्व बेटे,भाई, पति और पिता के रूप में न्यायिक मर्यादित स्वरूप भगवान रामचंद्र जी का जो एक स्मरणीय है और यह धरा पर में आया हूं। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि दद्दा ध्यानचंद की जन्मभूमि इसके लिए मैं बुंदेलखंड की धरा को नमन एवं वंदन अभिनंदन करता हूं और मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़ कर विनम्र आग्रह करता हूं कि इस वीर भूमि में जन्में दद्दा ध्यानचंद जिन्होंने अंग्रेजों की भी नींद उड़ा दी थी और हिटलर जैसे तानाशाही को भी झुकने पर मजबूर कर दिया था ऐसे हमारे देश के महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद को भारत रत्न से सम्मानित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित करें। बुंदेलखंड की धरा पर हमेशा ऋषियों व वीरों ने जन्म लिया और आज भी इतिहास लिख रहे हैं ऐसे हमारे भाई झाँसी के समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी जी है जिन्होंने कम समय में जो कार्य किया वह सराहनीय है और प्रशंसनीय है धन्यवाद देना चाहता हूं ऐसे समाजसेवी का जो हमेशा समाज हित में ऐसे कार्य कर रहे हैं। जिसकी आज के दौर में जरूरत है और इस महान राम महोत्सव के भव्य आयोजन में कार्यक्रम के आयोजक हमारे साथी राजा बुंदेला जी का साथ दे रहे हैं। हमेशा इतिहास को दोहराते रहें तो नई पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा स्रोत है।और मार्गदर्शन करती हैं रजा मुराद के साथ उनकी, धर्मपत्नी शाहरुख मुराद, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, सपना गुप्ता एवं संघर्ष सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें