July 27, 2024

एस आई टी ने अवैध कब्जा पाया तो लेखपाल होगा बर्खास्त

झांसी। अवैध कब्जा और अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर कार्यवाही करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। समाधान दिवस में थाना के निरीक्षण के दौरान नवाबाद थाना पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी ने राजस्व विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए की अवैध कब्जा समन्वय बनाकर हटवाए नही हटाया जाता है तो उसकी रिपोर्ट दे, क्योंकि कही न कही अवैध कब्जों में लेखपाल की मिली भगत होती है। अगर एस आई टी ने अवैध कब्जा पाया तो संबंधित लेखपाल को बर्खास्त किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस पर निरीक्षण करने निकले कमिश्नर अजय शंकर पांडे, डीआईजी जोगेंद्र सिंह थाना नवाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने लेखपाल राजस्व विभाग की टीम के साथ समीक्षा की। इस दौरान कमिश्नर ने लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए की अपने अपने क्षेत्रों में जो भी सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए है उन्हे हिदायत समझा कर खाली कराए फिर भी वह अवैध कब्जा नही हटाते है तो उसकी रिपोर्ट दे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की अवैध कब्जों में लेखपाल की भूमिका संदिग्ध होती है। उन्होंने जो एस आई टी गठित की है वह गांव गांव व क्षेत्रों में जाकर अवैध कब्जों का निरीक्षण करेगी अगर एस आई टी ने अवैध कब्जे की रिपोर्ट सौंपी तो उसी क्षेत्र के लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही होगी साथ बर्खास्तगी भी कराई जाएगी। वहीं। डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने बताया की समाधान दिवस पर अभी थाना नवाबाद का उन्होंने और कमिश्नर ने निरीक्षण किया इसके बाद और भी थानों का निरीक्षण किया जाएगा। डीआईजी ने कहा अभी नवाबाद थाना मे तीन शिकायते आई थी जिनमें सभी में कार्यवाही के आदेश साथ ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने कहा की पूरे जनपद में राजस्व विभाग और पुलिस को निर्देशित किया गया है की जो भी अपराधी भू माफिया अवैध कब्जे किए है उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए साथ ही जेडीए और नगर निगम को निर्देश दिए गए है की वह अवैध कब्जों की सूची तैयार करे और कमिश्नर तथा उन्हें सौंपे। इसके बाद योजना बनाकर अवैध कब्जे मुक्त कराए जायेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें