July 27, 2024

आईपीएल में बर्बाद हुआ स्टाम्प बैंडर ने मौत को लगाया गले, दवा के धोखे जहर का सेवन करने से युवती की मौत

झांसी। आईपीएल सीजन शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय हो जाते है। एक लगाओ अस्सी पाओ के खेल में कई युवा पीढ़ी और कारोबारी इसने फसकर अपनी जान गवां रहे। ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया जहां एक स्टांप बैडर ने आईपीएल मैच के सट्टे में अपना घर बार रुपया पैसा सब कुछ दांव कर लगा कर बर्बाद हो गया आखिरी में उसने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। वही एक युवती ने दवा के धोखे जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जनपद की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी तहसील करेरा के ग्राम मुंगावली निवासी बलवीर लोधी तहसील में स्टांप बैंडर का कार्य करता था। उसके भाई ने बताया की बलवीर आईपीएल का सट्टा खेलता था जिसमे वह अपना रुपया पैसा सब कुछ खो चुका ओर वह कर्जदार बन गया। रोज रोज कर्जदारों के तकादा से परेशान होकर बलवीर ने गुरुवार की दोपहर सलफास का देव कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई उसे तत्काल उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कोलेज रेफर कर दिया। देर रात बलवीर ने मेडिकल कोलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव का पंचायत नाम भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वही जिला ललितपुर के नेहरू नगर निवासी 22 वर्षीय पार्वती पत्नी नारायण रायकवार ने गुरुवार को दवा के धोखे में जहर की गोली खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे झांसी मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा