July 27, 2024

टायर मार्केट अवैध बिल्डिंग निर्माण महापौर ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश, लेकिन जेडीए अब भी खामौस

झांसी। न्यू रोड स्थित टायर मार्केट में नगर निगम की दुकान को बिना एनओसी के तोड़ फोड़ कर बड़ा अवैध कॉम्प्लेक्स बनाने और नगर निगम के नाले को ढक देने तथा बिना पार्किंग व्यवस्था के बनाए जा रहे अवैध दो सौ दुकानों के कॉम्प्लेक्स मामले की प्रकाशित हुई खबर को नगर निगम महापौर ने संज्ञान में लेने के बाद नगर निगम अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की महापौर ने इस अवैध निर्माण को संज्ञान में ले लिया लेकिन बिना पार्किंग अवैध रूप से बन रहे कॉम्प्लेक्स के इस प्रकरण में जेडीए अभी तक खामोश है। गोविंद चौराहा से न्यूज रोड मिनर्वा चौराहा जाने वाले मार्ग पर स्थित टायर मार्केट में बनी दुकानें नगर निगम की है। लेकिन इन दुकानों में एक दुकान को अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर उसे नगर निगम से बिना एनओसी लिए तोड़फोड़ कर नगर निगम के नाले को बंद कर अवैध करीब दो सौ दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में जेडीए और नगर निगम के नियमों को भी ताक पर रखा गया। लेकिन मोटी नेक रस्म अदायगी के चलते दोनो ही जिम्मेदारान खामोश बने बैठे है और निर्माण कार्य तेज़ गति से चल रहा हुई। यह खबर को दैनिक अमर भारती समाचार पत्र ने 10 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसे नगर निगम महापौर ने गंभीरता से लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम के अफसरों को मौके पर पहुंच कर जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें