July 27, 2024

उत्कृष्ट उत्पाद/बिक्री करने वाली इकाईयों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार के लिये आवेदन 25 मई तक आमंत्रित ग्रामोद्योगी उद्यमियों के चयन “न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों“ के आधार पर किया जायेगा

झांसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्रामोद्योगी उद्यमियों/इकाईयों के लाभार्थियों को पुरस्कृत करने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अर्न्तगत गत वर्षो में वित्त पोषित ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद/बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु जनपद स्तर पर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र दिनांक 25 मई 2022 तक आमंत्रित किये जाते हैं। उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण “न्यूनतम पूंजी निवेष पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों“ के आधार पर किया जायेगा।उन्होने बताया है कि इच्छुक उद्यमी/इकाईयां कार्यालय दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे झांसी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं तथा दूरभाष नं0 05102441227 तथा मो0न0 7408410797 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें