July 27, 2024

110 करोड़ कीमत की जमीन मुक्त कराई

झांसी। योगी सरकार के निर्देशन मे अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जेडीए ने 110 करोड़ रुपए कीमत की जमीन पर हुए कब्जे पर बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन मुक्त कराई। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण की टीम ओर जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने ग्राम बूढ़ा में बेतवा विहार कॉलोनी के पीछे विकास प्राधिकरण की करीब 110 करोड़ कीमत की 25 एकड़ की जमीन पर अवैध कब्जा को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया ओर तार फेंसिंग करके उसे अपने कब्जे में लिया। उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया की कार्यवाही के दौरान थोड़ा विरोध किया गया था कब्जा धारियों ने लेकिन उन्हें समझा दिया गया। वही उन्होंने कहा की मुआवजे के लिए कोर्ट में जाने की उन्हे सलाह दे दी गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें